पेस-नेस्टर की जोड़ी टापशेल्फ ओपन के क्वार्टर फाइनल में
एस-हर्टोगेनबाश (नीदरलैंड) : भारत के लिएंडर पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीय जोडी ने आज यहां सीधे सेटों में जीत के साथ टापशेल्फ ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पेस और नेस्टर ने बोतिस्ता आगुत और जिमेनो ट्रेवर की स्पेन की गैरवरीय जोडी को 604155 यूरो […]
एस-हर्टोगेनबाश (नीदरलैंड) : भारत के लिएंडर पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीय जोडी ने आज यहां सीधे सेटों में जीत के साथ टापशेल्फ ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
पेस और नेस्टर ने बोतिस्ता आगुत और जिमेनो ट्रेवर की स्पेन की गैरवरीय जोडी को 604155 यूरो इनामी ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता में 6-4, 6-3 से हराया. भारत और कनाडा की जोड़ी ने 59 मिनट चले मुकाबले में पांच बार विरोधियों की सर्विस तोड़ी लेकिन तीन बार अपनी सर्विस भी गंवाई.
इस जोड़ी को अगले दौर में निकोलस माहुत और गुइलेर्मे गार्सिया तथा लोपेज और फिलिप ओस्वाल्ड के बीच होने वाले पहले दौर के मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ना है.