ओलंपिक चैम्पियन फराह के मेडिकल रिकार्ड की होगी जांच
लंदन : ब्रिटिश एथलेटिक्स की संचालन संस्था ने स्वतंत्र जांच में मो फराह के मेडिकल रिकार्ड के आकलन का आदेश दिया है. इस दो बार के ओलंपिक चैम्पियन के अमेरिकी कोच के खिलाफ डोपिंग के दावे के बाद यह कार्रवाई की गई है. यूके एथलेटिक्स के अध्यक्ष एड वार्नर ने आज कहा कि जांच के […]
लंदन : ब्रिटिश एथलेटिक्स की संचालन संस्था ने स्वतंत्र जांच में मो फराह के मेडिकल रिकार्ड के आकलन का आदेश दिया है. इस दो बार के ओलंपिक चैम्पियन के अमेरिकी कोच के खिलाफ डोपिंग के दावे के बाद यह कार्रवाई की गई है.
यूके एथलेटिक्स के अध्यक्ष एड वार्नर ने आज कहा कि जांच के दौरान खून से जुडे आंकडे, सप्लीमेंट से जुडे आंकडों के अलावा उनके मेडिकल उपचार से संबंधित प्रत्येक चीज पर गौर किया जाएगा. वार्नर ने बीबीसी रेडियो से कहा, हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसी कोई चीज नहीं हो जो हमने नहीं देखी हो या जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं हो.
प्रोपब्लिका और बीबीसी ने पिछले हफ्ते अपनी खबर में लिखा था कि लंबी दूरी की दौड के कोच अल्बर्टो सालाजार नाइकी ओरेगन परियोजना में अपने एथलीटों के लिए डोपिंग का इस्तेमाल करने के आरोपी थे.