Loading election data...

आईओसी प्रमुख ने कहा, फीफा को कडे लेकिन जरुरी सुधारों की जरुरत

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थामस बाक ने कहा है कि विवादों से घिरे फीफा को कडे लेकिन जरुरी सुधारों की जरुरत है. आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि विश्व फुटबॉल की शीर्ष ईकाई में संकट 2002 के मतों के बदले रिश्वत प्रकरण से बड़ा है जब साल्ट लेक सिटी को शीतकालीन ओलंपिक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 3:17 PM

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थामस बाक ने कहा है कि विवादों से घिरे फीफा को कडे लेकिन जरुरी सुधारों की जरुरत है. आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि विश्व फुटबॉल की शीर्ष ईकाई में संकट 2002 के मतों के बदले रिश्वत प्रकरण से बड़ा है जब साल्ट लेक सिटी को शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी सौंपे जाने में भ्रष्टाचार पर विवाद पैदा हुआ था.

उन्होंने कहा, हमें अपने अनुभव से पता है कि आमूलचूल बदलाव कितना दर्दनाक होता है लेकिन यह जरुरी है. हमने अतीत में ऐसा देखा है. ऐसा करके ही आईओसी अपनी विश्वसनीयता बहाल कर सकी. उन्होंने कहा, हम फीफा को इन सुधारों के लिये प्रेरित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version