विश्व कप फाइनल में फिर स्वर्ण से चूकी दीपिका
कोलकाता: दीपिका कुमारी विश्व कप फाइनल में फिर से स्वर्ण पदक से चूक गयी और उन्हें पेरिस में आज लगातार तीसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा. यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय दीपिका ने कोरिया के ओलंपिक चैंपियन ओक ही युन के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और एक समय वह 3-1 से […]
कोलकाता: दीपिका कुमारी विश्व कप फाइनल में फिर से स्वर्ण पदक से चूक गयी और उन्हें पेरिस में आज लगातार तीसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा. यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय दीपिका ने कोरिया के ओलंपिक चैंपियन ओक ही युन के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और एक समय वह 3-1 से आगे चल रही थी. कोरियाई खिलाड़ी हालांकि तीसरे सेट में वापसी करके 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रही.
यह 2008 की ओलंपिक चैंपियन का विश्व कप फाइनल में दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने 2010 में भी खिताब जीता था. दीपिका की यह युन के हाथों दूसरी हार है.
दीपिका जब 3-1 से आगे चल रही थी तब उन्होंने तीसरे सेट की शुरुआत 10-9 से की और वह स्वर्ण पदक जीतने की स्थिति में दिखायी दे रही थी लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने जल्द ही स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया.
दीपिका ने चौथे सेट में लचर खेल दिखाया तथा कोरियाई खिलाड़ी ने 5-3 से बढ़त हासिल कर ली. युन ने पांचवां सेट बराबरी पर छोड़ा और दीपिका को विश्व कप फाइनल में पहला स्वर्ण पदक जीतने से वंचित कर दिया. डोला बनर्जी इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय तीरंदाज हैं.
दीपिका का यह लगातार चौथा विश्व कप फाइनल था. 2010 में वह पांचवें स्थान पर रही थी जबकि 2011 और 2012 में उन्हें रजत पदक मिला था.