Loading election data...

भ्रष्‍टाचार में फंसे जैक वार्नर ने फीफा को आडे हाथ लिया

पोर्ट ऑफ स्पेन : फीफा के दागी कार्यकारी जैक वार्नर ने कहा है कि अमेरिका में उन्हें उचित न्याय नहीं मिलेगा जबकि फीफा के भ्रष्टाचार स्कैंडल में आरोपी अर्जेंटीना के एक व्यवसायी ने खुद को इतालवी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पूर्व स्कूल टीचर और त्रिनिदाद के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री वार्नर विश्व फुटबॉल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 5:01 PM

पोर्ट ऑफ स्पेन : फीफा के दागी कार्यकारी जैक वार्नर ने कहा है कि अमेरिका में उन्हें उचित न्याय नहीं मिलेगा जबकि फीफा के भ्रष्टाचार स्कैंडल में आरोपी अर्जेंटीना के एक व्यवसायी ने खुद को इतालवी पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

पूर्व स्कूल टीचर और त्रिनिदाद के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री वार्नर विश्व फुटबॉल को झकझोर देने वाले भ्रष्टाचार स्कैंडल में फंसे हैं. अमेरिका ने उन्हें त्रिनिदाद से प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है. वार्नर ने कहा कि अमेरिका में उनके मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका उनसे बदला लेने की कोशिश कर रहा है चूंकि वह 2022 विश्व कप की मेजबानी हासिल नहीं कर सका.

उन्होंने साप्ताहिक सनशाइन अखबार में संपादकीय में लिखा , यह ध्यान देने योग्य है कि क्या अमेरिका किसी अंतरराष्ट्रीय ईकाई के उन अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई करेगा जिनके बारे में उसे लगता है कि उन्होंने उसका नुकसान किया है. वार्नर ने अमेरिका को दोगला करार दिया क्योंकि एक समय व्हाइट हाउस में उनका और सेप ब्लाटर का राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वागत किया था.

वार्नर ने कहा , क्या अमेरिका के राष्ट्रपति फीफा उपाध्यक्ष के सामने लाबिंग कर रहे थे या फीफा अधिकारी को व्हाइट हाउस खाने पर बुलाकर रिश्वत देना चाहते थे. उन्होंने कहा , दोनों मामलों में जवाब ना है लेकिन इससे साबित होता है कि रिश्वत का मामला किस कदर अलग अलग परिप्रेक्ष्य में अलग हो सकता है.

इस बीच रिश्वतखोरी मामले में फंसे अर्जेंटीना के एक खेल मार्केटिंग कार्यकारी अलेजांद्रो बर्जाको ने खुद को इटली में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि वह अपने दो वकीलों के साथ खुद थाने पहुंचे. ज्यूरिख के एक होटल में सात फीफा अधिकारियों के पकडे जाने के बाद से बर्जाको के ठिकाने का किसी को पता नहीं था. रपटों के अनुसार छापों के समय बर्जाको भी होटल में था लेकिन पकडे जाने के डर से गायब हो गया.

Next Article

Exit mobile version