22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे जिको

रियो दि जिनेरियो : ब्राजील के पूर्व स्टार जिको ने पुष्टि की है कि वह फीफा के अध्यक्ष पद का चुनाव लडेंगे हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें समर्थन ढूंढने में मुश्किलें आयेंगी. जिको ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कल कहा , मैं इसकी पुष्टि करना चाहता हूं कि मैं चुनाव लडूंगा. मुझे लगता है […]

रियो दि जिनेरियो : ब्राजील के पूर्व स्टार जिको ने पुष्टि की है कि वह फीफा के अध्यक्ष पद का चुनाव लडेंगे हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें समर्थन ढूंढने में मुश्किलें आयेंगी. जिको ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कल कहा , मैं इसकी पुष्टि करना चाहता हूं कि मैं चुनाव लडूंगा. मुझे लगता है कि मैं सक्षम हूं. नियमों को बदलना जरुरी है. फीफा के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए सेप ब्लाटर ने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था.

अपने खेलने के दिनों में श्वेत पेले कहे जाने वाले जिको कभी विश्व कप नहीं जीत सके. उन्होंने मजाक में कहा कि अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना उपाध्यक्ष बन सकते हैं. जिको ने यह भी कहा कि ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ में भी आमूलचूल बदलाव की जरुरत है. परिसंघ के पूर्व अध्यक्ष जोस मारिया मारिन भी उन सात फीफा अधिकारियों में से हैं जिन्हें पिछले महीने ज्यूरिख के एक होटल में छापे के दौरान रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें