15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व रैंकिंग में नंबर दो बनी साइना नेहवाल

नयी दिल्ली : इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर शीर्ष दस में आ गये हैं.दुनिया के पूर्व नंबर छह खिलाड़ी कश्यप 14 साल में पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिसने मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी को हराया. कश्यप ने पिछले सप्ताह […]

नयी दिल्ली : इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर शीर्ष दस में आ गये हैं.दुनिया के पूर्व नंबर छह खिलाड़ी कश्यप 14 साल में पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिसने मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी को हराया. कश्यप ने पिछले सप्ताह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज चीन के चेन लोंग को 14.21, 21.17, 21.14 से मात दी थी. वह दो पायदान चढकर पुरुष एकल रैंकिंग में 10वें स्थान पर आ गए.

किदाम्बी श्रीकांत तीसरे स्थान पर हैं जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल एक पायदान चढ़कर महिला एकल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गई. विश्व चैम्पियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू 14वें स्थान पर बनी हुई है. वह इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में चीनी ताइपै की सू या चिंग से हार गई थी. राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर आ गई है. भारत का कोई पुरुष या मिश्रित युगल जोड़ी शीर्ष 25 में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें