आईसीएल की नीलामी 10 जुलाई से, 10 भारतीय खिलाडियों में छेत्री भी शामिल
मुंबई : स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री हीरो सुपर लीग के लिए 10 जुलाई को होने वाली नीलामी के लिए शीर्ष 10 भारतीय खिलाडियों में शामिल हैं. इस नीलामी में आठ फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. सभी दस खिलाडियों के नाम पिछले साल हुए पहले नीलामी में शामिल नहीं थे. इसकी वजह थी कि इन खिलाडियों को संबंधित […]
मुंबई : स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री हीरो सुपर लीग के लिए 10 जुलाई को होने वाली नीलामी के लिए शीर्ष 10 भारतीय खिलाडियों में शामिल हैं. इस नीलामी में आठ फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. सभी दस खिलाडियों के नाम पिछले साल हुए पहले नीलामी में शामिल नहीं थे. इसकी वजह थी कि इन खिलाडियों को संबंधित आई लीग क्लबों के साथ करार था. हालांकि, उन्होंने तीन अक्तूबर से शुरु हो रहे दूसरे सत्र को लेकर सभी ने अपनी दिलचस्पी दिखाई थी.
नीलामी में छेत्री का आधार मूल्य सबसे अधिक है. छेत्री का आधार मूल्य 80 लाख रुपये है जबकि गोलकीपर करणजीत सिंह का आधार मूल्य 60 लाख रुपये है. राबिन सिंह, अराता इजूमी और अनस एदातोदिका का आधार मूल्य 40 लाख रुपये निर्धारित किये गये हैं. थोई सिंह का आधार मूल्य 39 लाख रुपये, यूगनेशन लिंगदोह का आधार मूल्य 27.50 लाख तथा जैकीचंद सिंह और सेत्यासेन सिंह का आधार मूल्य 20-20 लाख रुपये तय किया गया है. सबसे कम आधार मूल्य रिनो आंतो का है. नीलामी की सूची में उनका आधार मूल्य 17.50 लाख है.