भारत को एशियाई कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन पांच पदक

नयी दिल्ली : अरुण कुमार और प्रदीप के स्वर्ण पदक की बदौलत भारत ने एशियाई कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन आज यहां प्रभावी प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीते. फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 85 किग्रा वर्ग में अरुण ने करीबी मुकाबले में ईरान के सैयदबोलफजल हाशेमिजोयुबार को 7-6 से हराकर सोने का तमगा अपने नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 10:24 PM

नयी दिल्ली : अरुण कुमार और प्रदीप के स्वर्ण पदक की बदौलत भारत ने एशियाई कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन आज यहां प्रभावी प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीते. फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 85 किग्रा वर्ग में अरुण ने करीबी मुकाबले में ईरान के सैयदबोलफजल हाशेमिजोयुबार को 7-6 से हराकर सोने का तमगा अपने नाम किया.

प्रदीप ने ग्रीको रोमन शैली के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में एकतरफा मुकाबले में जापान के तकहाशी सनशीरो को 6-0 से शिकस्त दी. अन्नु देवी को महिला फ्रीस्टाइल 40 किग्रा वर्ग के फाइनल में कोरिया की मुन सु जोंग के हाथों शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पडा.

नासिर हुसैन भी 100 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में ईरान के नईम हसनजादेह के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक ही हासिल कर पाये. अंकुश ने 38 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता.

Next Article

Exit mobile version