17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट 28 सितंबर से 19 अक्तूबर तक

नयी दिल्ली : भारतीय वायु सेना द्वारा स्कूलों के लिये आयोजित किया जाने वाला एशिया का सबसे पुराना सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट 2013 यहां 27 सितंबर से शुरु होगा जिसमें विदेश की छह टीमें भी शिरकत करेंगी. इसमें यूक्रेन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ओमान की छ: विदेशी टीमें शिरकत करेंगी जो दिल्ली के चार स्टेडियम […]

नयी दिल्ली : भारतीय वायु सेना द्वारा स्कूलों के लिये आयोजित किया जाने वाला एशिया का सबसे पुराना सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट 2013 यहां 27 सितंबर से शुरु होगा जिसमें विदेश की छह टीमें भी शिरकत करेंगी.

इसमें यूक्रेन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ओमान की छ: विदेशी टीमें शिरकत करेंगी जो दिल्ली के चार स्टेडियम में खेला जायेगा. यूक्रेन की ट्रोशचाइना, ओमान की इंडियन स्कूल आफ मस्कट, बांग्लादेश की बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान और अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में भाग लेगी. यूक्रेन की टीम इस साल स्पेन में यूनिसेफ कप की विजेता है जो टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रुप में शुरुआत करेगी.

वर्ष 1960 से शुरु हुए टूर्नामेंट के इस 54वें चरण में अंडर-14 लड़कों, अंडर-17 लड़कों और लड़कियों के वर्ग की प्रतियोगितायें खेली जायेंगी जिसमें कुल 81 टीमें भाग लेंगी जो पिछले साल की तुलना में नौ टीमें ज्यादा हैं.

पहली बार काफी राज्यों ने सभी तीनों वर्गों में प्रविष्टियां भेजी हैं. अंडर-17 लड़कों का फाइनल 19 अक्तूबर को अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित होगा और विजेता को 3,00,000 रुपये ईनामी राशि प्राप्त होगी. इसमें 32 टीमें भाग लेंगी जो पिछले साल से एक कम है.अंडर-14 लड़कों (30 टीमें) की खिताबी भिड़ंत 11 अक्तूबर और अंडर-17 लड़कियों (19 टीमें) का फाइनल 17 अक्तूबर को होगा, जिन्हें पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को दो दो लाख रुपये दिये जायेंगे.

एयर मार्शल एचबी राजाराम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, इस बार हमें सुब्रतो कप के लिये 18 प्रायोजक मिले हैं और एडिडास ने लगातार दूसरे वर्ष जुड़ाव जारी रखा है. हमें खेल मंत्रालय का भी पूरा समर्थन प्राप्त है. इससे हमने इस बार प्रोमोशन की अधिक योजनायें बनायी हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन प्रतिभाओं को खेलते देख सकें.

एडिडास टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ 10 फुटबालरों का चयन कर उन्हें यूरोप में ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था करायेगा. इस बार टूर्नामेंट के प्रचार के लिये लाइव मीडिया, सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर, पीवीआर सिनेमा, टेन स्पोर्ट्स और टेन एक्शन तथा 95 एफएम की मदद ली जायेगी.

टूर्नामेंट के सभी वर्गों में एक उदीयमान खिलाड़ी को लैपटाप दिया जायेगा. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये 25,000 रुपये, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिये 20,000 रुपये, सर्वश्रेष्ठ कोच को 25,000 रुपये तथा 25 खिलाड़ियों को 20,000 रुपये की छात्रवृति प्रदान की जायेगी.टूर्नामेंट में वर्ग से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के भाग लेने के संबंध में पूछने पर एयर मार्शल राजाराम ने कहा, हमारी मेडिकल टीम की मदद से हम ऐसे खिलाड़ियों का पता लगाते हैं और उन्हें टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने देते.

पिछले साल अफगानिस्तान की टीम के एक खिलाड़ी ने झगड़ा कर दिया और इस बार भी उनकी टीम भाग लेगी. इस पर उन्होंने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटना नहीं हो. भारतीय वायु सेना के अंतर्गत सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्देश्य स्कूली स्तर से प्रतिभायें ढूंढना और उन्हें निखारना है. इसमें पूरे देश में 20,000 से अधिक स्कूल क्वालीफिकेशन चरण में भाग लेते हैं. अंडर-17 लड़कों के वर्ग में त्रिपुरा, पंजाब और लक्षदीप की टीमें काफी समय बाद टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें