नयी दिल्ली: भारत के चोटी के टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने एक साल नौ महीने के अंतराल के बाद फिर से एटीपी एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनायी है. वह तीन पायदान चढ़कर 98वें स्थान पर काबिज हो गये हैं.सोमदेव ने 2011 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 62 हासिल की थी लेकिन इसके बाद कंधे की चोट के कारण वह कई टूर्नामेंट से बाहर रहे और नीचे खिसकते चले गये.
उन्होंने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया.वह अमेरिकी ओपन तथा वाशिंगटन में क्वालीफायर्स के जरिये एटीपी 500 प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे थे.युकी भांबरी की रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव आया है. वह ताइवान चैलेंजर में शानदार प्रदर्शन के दम पर 190 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 287वें स्थान पर पहुंच गये हैं. ताइवान चैलेंजर में युकी उप विजेता रहे थे.युगल में अमेरिकी ओपन चैंपियन लिएंडर पेस पांचवें, रोहन बोपन्ना सातवें और महेश भूपति दसवें स्थान पर बने हुए हैं. बायें हाथ के खिलाड़ी दिविज शरण एक पायदान उपर 69वें स्थान पर आ गये हैं. पुरव राजा 89वें स्थान पर हैं और वह शीर्ष 100 में शामिल पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं.