एंटवर्प (बेल्जियम) : भारत की महिला हॉकी टीम को हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल से पूर्व अपने पहले अभ्यास मैच में आज यहां जापान के हाथों 0-2 से शिकस्त का सामना करना पडा. जापान ने पहले और दूसरे क्वार्टर में एक एक गोल दागा और साथ ही टीम मैच में अधिकांश समय गेंद को अपने कब्जे में रखने में सफल रही.
भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच कल इटली के खिलाफ खेलेगा. हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल का आयोजन 20 जून से पांच जुलाई तक किया जाएगा. भारत टूर्नामेंट के पहले दिन मेजबान बेल्जियम से भिडेगा.