16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप क्वालीफाईंग के ग्रुप मैच में गुआम से 1-2 से हारा भारत

तामुनिंग (गुआम) : भारतीय टीम विश्व कप क्वालीफाईंग के ग्रुप मैच में भले ही कम रैंकिंग वाली टीम गुआम से 1-2 से हार गयी लेकिन कप्तान सुनील छेत्री ने अपने करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल करके नया रिकार्ड बनाया. छेत्री ने आज मैच के आखिरी क्षणों में गोल दागा जो उनके करियर का 50वां गोल […]

तामुनिंग (गुआम) : भारतीय टीम विश्व कप क्वालीफाईंग के ग्रुप मैच में भले ही कम रैंकिंग वाली टीम गुआम से 1-2 से हार गयी लेकिन कप्तान सुनील छेत्री ने अपने करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल करके नया रिकार्ड बनाया.

छेत्री ने आज मैच के आखिरी क्षणों में गोल दागा जो उनके करियर का 50वां गोल है. वह भारत की तरफ से 50 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया 107 मैचों में 42 गोल के साथ दूसरे और आईएम विजयन 79 मैचों में 40 गोल करके तीसरे स्थान पर हैं.

भारतीय टीम की हार के कारण हालांकि छेत्री की इस उपलब्धि को तवज्जो नहीं मिली. भारत की इस मैच में जीत तय मानी जा रही थी लेकिन टीम ने लचर प्रदर्शन किया. कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन भी खिलाडियों के प्रदर्शन से निराश दिखे.

कान्सटेनटाइन ने मैच के बाद कहा, हम निराश हैं. आज फुटबाल की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा हासिल करने वाले खिलाडियों और अन्य के बीच अंतर साफ दिख रहा था. गुआम का प्रतिनिधित्व करने वाले 75 प्रतिशत खिलाड़ी अमेरिका में जन्में और पले बढ़े हैं और इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें