भारतीय खिलाडियों में फुटबॉल की समझ की कमी : कोच
तामुनिंग (गुआम) : गुआम के हाथों फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग में मैच में 1-2 से शर्मनाक हार से बेहद निराश भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने आज यहां कहा कि उनके खिलाडियों में फुटबॉल की समझ की कमी दिखी. कान्सटेनटाइन ने मैच के बाद कहा, खेल के महत्वपूर्ण क्षणों में हमारे में फुटबॉल […]
तामुनिंग (गुआम) : गुआम के हाथों फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग में मैच में 1-2 से शर्मनाक हार से बेहद निराश भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने आज यहां कहा कि उनके खिलाडियों में फुटबॉल की समझ की कमी दिखी.
कान्सटेनटाइन ने मैच के बाद कहा, खेल के महत्वपूर्ण क्षणों में हमारे में फुटबॉल की समझ की कमी दिखी और यह हमारे लिये महंगा साबित हुआ. भारत को इससे पहले ओमान के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था. भारत की तरफ से एकमात्र गोल आखिरी मिनट में सुनील छेत्री ने किया.
कान्सटेनटाइन ने कहा, हम निराश हैं. आज फुटबॉल की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा हासिल करने वाले खिलाडियों और अन्य के बीच अंतर साफ दिख रहा था. गुआम का प्रतिनिधित्व करने वाले 75 प्रतिशत खिलाड़ी अमेरिका में जन्में और पले बढे हैं और इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ.
भारतीय कोच ने यह मानने से भी इन्कार कर दिया कि भारत की हार का कारण लंबी हवाई यात्रा रहा. उन्होंने कहा, हम तीन दिन से यहां हैं. यह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल है और आपको इससे सामंजस्य बिठाना पडता है. भारत और यहां के समय में अंतर कोई कारण नहीं रहा. गुआम के कोच गैरी व्हाइट ने जीत पर खुशी जतायी. उनकी टीम के अब छह अंक हैं. उन्होंने कहा, यह कड़ा और प्रतिस्पर्धी मैच था लेकिन ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचकर अच्छा लग रहा है. अब गुआम की टीम वैसी नहीं है जो 15-16 साल पहले हुआ करती थी.