फॉर्मूला वन रेसिंग को मिली मंजूरी
नोएडा : नोएडा स्थित बुद्धा अंतरराष्ट्रीय सर्किट में 25 से 27 अक्टूबर तक फार्मूला वन मोटर रेसिंग का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक रंजन ने मंगलवार को प्रतियोगिता की तैयारी बैठक की समीक्षा करते हुए दी. उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के […]
नोएडा : नोएडा स्थित बुद्धा अंतरराष्ट्रीय सर्किट में 25 से 27 अक्टूबर तक फार्मूला वन मोटर रेसिंग का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक रंजन ने मंगलवार को प्रतियोगिता की तैयारी बैठक की समीक्षा करते हुए दी.
उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये स्थानीय प्रशासन को सख्त हिदायत दी. रंजन ने रेसिंग सम्बन्धी सभी तैयारियों और सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पेश करने का सुनहरा मौका प्रदान करती है लिहाजा यह सूबे के लिये बहुत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट को ट्रैक एरिया, दर्शक दीर्घा, पैडाक और सर्किट से बाहर के इलाकों के तौर पर चार हिस्सों में बांटकर समुचित पुलिस बंदोबस्त करने के निर्देश भी दिये. रंजन ने कार्यक्रम में 25 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 किलोमीटर लम्बा एंट्री रैम बनवाने के लिये 15 अक्टूबर तक का समय दिया है.