पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की कला सीखनी होगी : सरदार सिंह

एंटवर्प: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने कहा है कि उनकी टीम को शनिवार से शुरू हो रहे हॉकी की विश्व लीग सेमीफाइनल से पहले अपनी पेनाल्टीकार्नर तब्दीली दर में सुधार करना होगा. सरदार ने कहा , अभी तक सब कुछ ठीक है और अभ्यास सत्र और अभ्यास मैचों में संतोषजनक नतीजे आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 2:08 PM

एंटवर्प: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने कहा है कि उनकी टीम को शनिवार से शुरू हो रहे हॉकी की विश्व लीग सेमीफाइनल से पहले अपनी पेनाल्टीकार्नर तब्दीली दर में सुधार करना होगा. सरदार ने कहा , अभी तक सब कुछ ठीक है और अभ्यास सत्र और अभ्यास मैचों में संतोषजनक नतीजे आये हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम बेल्जियम से पहला अभ्यास मैच हार गये लेकिन हमने अपनी रणनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा जिससे हमें मदद मिलेगी.

हम अपनी फिनिशिंग और हमलों को गोल में बदलने पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा ,नये और युवा खिलाड़ियों के आने से टीम संयोजन लचीला हुआ है जिससे नयी रणनीति बनाने में मदद मिल रही है. यहां मौसम काफी ठंडा है और हमारी शैली के अनुकूल है. हमें फ्रांस के खिलाफ पहले मैच का इंतजार है.

महिला टीम पहले मैच में बेल्जियम से खेलेगी. कप्तान रितु रानी ने कहा , यह टूर्नामेंट टीम के लिए काफी अहम है. इंचियोन एशियाई खेलों के बाद हम अभ्यास कर रहे थे और हमने नयी रणनीति और नये संयोजन पर काम किया है. जापान के खिलाफ मैच में हमने टीम संयोजन के नये पहलू सीखे और अब हम अपनी गलतियों पर काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version