नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद ने अनीश गिरि के साथ ड्रॉ खेला
स्टेवैंगेर (नार्वे) : पूर्व विश्व चैम्पियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मैच ड्रॉ खेला. हालैंड के अनीश गिरि के खिलाफ उन्होंने जीत की भरसक कोशिश की लेकिन प्रतिद्वंद्वी के सधे हुए चाल को तोड़ नहीं सके. यह टूर्नामेंट ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है. सफेद मोहरे से आसानी से ड्रॉ […]
स्टेवैंगेर (नार्वे) : पूर्व विश्व चैम्पियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मैच ड्रॉ खेला. हालैंड के अनीश गिरि के खिलाफ उन्होंने जीत की भरसक कोशिश की लेकिन प्रतिद्वंद्वी के सधे हुए चाल को तोड़ नहीं सके. यह टूर्नामेंट ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है.
सफेद मोहरे से आसानी से ड्रॉ खेलने के बाद भारत के महान शतरंज खिलाड़ी आनंद ने काले मोहरों से गिरि को परेशान किया. दोनों खिलाड़ी 53 चालों के बाद ड्रॉ खेलने के लिए राजी हो गये. गिरि ने कहा मैं ने आज बहुत खराब खेला. मुझे लग रहा था कि मैं हार जाउंगा लेकिन मुकाबला ड्रॉ रहा.
विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन के लिए भी यह दिन खासा चुनौतीपूर्ण रहा. उन्हें लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. बुल्गारिया के वेसेलिन टेपालोव के खिलाफ हारने के बाद दूसरे मैच में कार्लसन को इटली के फेबियाना कारुवाना ने पराजित कर दिया. आनंद एक अंक के साथ छठे स्थान पर हैं. कार्लसन अब भी अपना खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.