दुबई में योग दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होगी मेरीकॉम
नयी दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम दुबई में 21 मई को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय वाणिज्यदूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होगी. पांच बार की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियन मेरीकॉम के साथ 100 से अधिक देशों के करीब 15000 लोग दुबई के अल वस्ल फुटबॉल क्लब में योग करेंगे. इसमें […]
नयी दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम दुबई में 21 मई को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय वाणिज्यदूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होगी. पांच बार की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियन मेरीकॉम के साथ 100 से अधिक देशों के करीब 15000 लोग दुबई के अल वस्ल फुटबॉल क्लब में योग करेंगे.
इसमें 72 स्कूलों, 88 सांस्कृतिक संगठनों , 50 बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों और विभिन्न दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. मेरीकॉम ने कहा , मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे यह मौका दिया.
उसने कहा , मैं पिछले कुछ साल से योग कर रही हूं और इससे फिट रहने में मदद मिलती है. मैं चाहती हूं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हर कोई हिस्सा बने. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पहल के लिये बधाई देना चाहती हूं.