Loading election data...

कड़ी मेहनत के जरिये जीवन की बाधाओं को पार किया जा सकता है : मैरीकोम

बारपेटा (असम) : दिग्गज मुक्केबाज मैरीकोम ने कहा कि जीवन में वित्तीय बाधा सहित किसी भी बाधा से प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के जरिये पार पाया जा सकता है.बीएच कालेज में इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन के लिए केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ मैरीकोम कल यहां मौजूद थी. मैरीकोम ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 2:44 PM

बारपेटा (असम) : दिग्गज मुक्केबाज मैरीकोम ने कहा कि जीवन में वित्तीय बाधा सहित किसी भी बाधा से प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के जरिये पार पाया जा सकता है.बीएच कालेज में इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन के लिए केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ मैरीकोम कल यहां मौजूद थी.

मैरीकोम ने कहा कि छात्र जीवन में काफी बाधाओं का सामना करते हैं लेकिन किसी भी बाधा से प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के जरिये सफलतापूर्वक पार पाया जा सकता है.अपने जीवन का उदाहरण देते हुए मैरीकोम ने कहा कि वह भी वित्तीय संकट का सामना कर रही थी लेकिन खेल के प्रति प्यार और कडी मेहनत के कारण वह आगे बढ़ने में सफल रही.

मैरीकोम ने साथ ही क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए उत्तर पूर्व में शांति की वकालत की.बीएच कालेज के छात्र संघ ने मैरीकोम मुक्केबाजी फाउंडेशनको एक लाख रुपये दान में भी दिये.

Next Article

Exit mobile version