भारतीय महिला हाकी टीम बेल्जियम से 0-1 से हारी

एंटवर्प: भारतीय महिला टीम कई बार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और उसे हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में आज अपने शुरुआती मैच में मेजबान बेल्जियम के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पडा. बेल्जियम की तरफ से महत्वपूर्ण गोल उसकी कप्तान लीसेलोट वान लिंडे ने 35वें मिनट में रिबाउंड पर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 10:01 PM

एंटवर्प: भारतीय महिला टीम कई बार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और उसे हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में आज अपने शुरुआती मैच में मेजबान बेल्जियम के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पडा.

बेल्जियम की तरफ से महत्वपूर्ण गोल उसकी कप्तान लीसेलोट वान लिंडे ने 35वें मिनट में रिबाउंड पर किया. भारतीय गोलकीपर सविता ने इससे पहले स्टेफनी डि ग्रुफ के दो शाट बचाये थे.

इसके तुरंत बाद भारत ने जवाबी हमला किया और उसे पहला पेनल्टी कार्नर भी मिला लेकिन डि ग्रुफ ने गोल लाइन पर बहुत अच्छा बचाव किया जिससे बेल्जियम अपनी बढत आखिर तक कायम रखने में सफल रहा.

पहले हाफ में कुछ विषम पलों से गुजरने वाली भारतीय टीम को गोल गंवाने के बाद अगले ही मिनट में जब पेनल्टी कार्नर मिला तो दीपिका कुमारी का शाट गोलकीपर ऐसलिंग डीहुगे ने रोक दिया. इसके बाद गेंद कप्तान रितु रानी के पास पहुंची जिनका फ्लिक गोल की तरफ जा रहा था लेकिन डि ग्रुफ ने डाइव लगाकर उसे रोक दिया.

विश्व रैंकिंग में बेल्जियम से एक स्थान पीछे 12वें नंबर पर काबिज भारत ने ग्रुप बी के इस मुकाबले में बराबरी का गोल करने के लिये काफी कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहा.

इससे पहले शुरुआती हाफ में भारत ने बेल्जियम के गोल के खिलाफ अपील की जिसे मान लिया गया और मेजबान टीम का यह गोल रद्द कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version