राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस में भारत को नौ पदक
नयी दिल्ली: अचंता शरत कमल और मौमा दास को एकल वर्ग में अपने अपने मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे आज यहां भारत ने राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपने अभियान का अंत बिना किसी स्वर्ण पदक के किया. युगल सहित आठ सेमीफाइनल में से कम से कम छह में भारतीय खिलाड़ी चुनौती […]
नयी दिल्ली: अचंता शरत कमल और मौमा दास को एकल वर्ग में अपने अपने मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे आज यहां भारत ने राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपने अभियान का अंत बिना किसी स्वर्ण पदक के किया.
युगल सहित आठ सेमीफाइनल में से कम से कम छह में भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश कर रहे थे लेकिन कोई भी खिताबी मुकाबले में जगह नहीं बना पाया. भारत ने टूर्नामेंट में दो रजत सहित कुल नौ पदक जीते. मेजबान देश के लिए सबसे निराशाजनक नतीजा गत चैम्पियन शरत कमल और सुभाजीत साहा की जोड़ी की हार रही. इस भारतीय जोड़ी को पुरुष युगल के सेमीफाइनल में क्रिस्टोफर डोरान और सैमुअल वाकर की इंग्लैंड की जोड़ी के हाथों 11 . 4, 8 . 11, 11 . 6, 10 . 12, 7 . 11 से शिकस्त के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
पुरुष एकल में दुनिया के 70वें नंबर के खिलाड़ी शरत कमल ने सिंगापुर के दुनिया के 55वें नंबर के ह्यू ली को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 10 . 12, 7 . 11, 13 . 11, 10 . 12, 4 . 11 से हार झेलनी पड़ी.पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी ने 10 . 10 के स्कोर पर अपनी सर्विस नेट पर उलझा दी जिसके बाद सिंगापुर के खिलाड़ी ने पहला गेम जीत लिया. टीम स्पर्धा में भी शरत कमल को हराने वाले ली ने दूसरे गेम में विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और 2 . 0 की बढ़त बना ली.