आनंद ने मल्होत्रा पर साधा निशाना
नयी दिल्ली: लुसाने में अगले हफ्ते आईओसी के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेने वाले भारतीय अधिकारियों में शामिल आरके आनंद ने आज भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक प्रमुख विजय कुमार मल्होत्रा पर इस अहम बैठक का बहिष्कार करने के लिए निशाना साधा. आनंद ने कहा कि मल्होत्रा ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को 15 […]
नयी दिल्ली: लुसाने में अगले हफ्ते आईओसी के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेने वाले भारतीय अधिकारियों में शामिल आरके आनंद ने आज भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक प्रमुख विजय कुमार मल्होत्रा पर इस अहम बैठक का बहिष्कार करने के लिए निशाना साधा.
आनंद ने कहा कि मल्होत्रा ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को 15 मई की बैठक से अपने हटने के संदर्भ में जो पत्र लिखा है वह गलत नीयत से लिखा गया. उन्होंने साथ ही आईओए के कार्यवाहक प्रमुख को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा.
आनंद और हाकी इंडिया महासचिव नरिंदर बत्रा को आईओए के पहले से ही घोषित चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के अलावा बैठक में शामिल करने के लिए आईओसी के सहमत होने पर मल्होत्रा ने बैठक के बहिष्कार का फैसला किया था.
आनंद ने मल्होत्रा को लिखे पत्र में कहा, “मुझे कल भेजे आपके पत्र को पढ़कर काफी पीड़ा हुई जिसमें आपने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं. आप भारतीय ओलंपिक संघ के निलंबन के मामले में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ बैठक से हटने के लिए इसे आधार बना रहे हैं.”
झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आनंद ने कहा, “मैंने हमेशा आपकी सराहना की और लगातार मेरा रुख यही रहा कि सिर्फ एक व्यक्ति है जिसने भारत सरकार द्वारा सरकारी दिशानिर्देश और खेल संहिता लागू करने के खिलाफ कदम उठाए.” उन्होंने कहा, “मैं सभी से कहता रहा कि खेल विधेयक को रोकने के लिए आपने जो प्रयास किए वह सराहनीय हैं.
“आनंद ने कहा, “लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि आपने जो पत्र लिखा है वह सही नीयत से नहीं लिखा. ऐसा पत्र लिखने से पहले आपको मुझसे बात करनी चाहिए थी.” आनंद को पांच दिसंबर को हुए आईओए के चुनावों में उपाध्यक्ष चुना गया था. आईओसी ने हालांकि इन चुनावों को मान्यता नहीं दी थी.