ब्रिस्बेन : खेल के मैदान पर चोट के कारण एक और खिलाड़ी की मौत हो गयी है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के रग्बी खिलाड़ी जेम्स एकरमैन की चोट लगने के कारण मौत हुई है. जेम्स एकरमैच को क्वींसलैंड कप के एक मैच के दौरान गंभीर रूप से चोट लगी, जिसकेबाद उपचार के दौरान अस्पताल मेंउसकी मौत हो गयी. एकरमैन शनिवार को चोटिल हुए थे, लेकिन आज सुबह सोमवार को उनकी मौत हुई.
नॉर्थ डेविल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच मेंएकरमैन सनशाइन कोस्ट फॉल्कन्स के लिए खेल रहे थे. खेल के दौरान उनके सिर में चोट लगी. चोट के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक दिन के इलाज के बाद उनकी मौत हो गयी.