महिला फुटबॉल विश्व कप : लूसी ब्रोंजे के गोल से इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में

ओटावा : महिला फुटबाल विश्व कप में दूसरे हाफ में डिफेंडर लूसी ब्रोंजे के शानदार गोल की बदौलत इंग्लैंड ने नार्वे को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. दुनिया की छठे नंबर की टीम इंग्लैंड 54वें मिनट में 0-1 से पिछड़ गयी, जब 1995 के चैंपियन नार्वे की ओर से सोलवेग गुलब्रांडसेन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 12:28 PM

ओटावा : महिला फुटबाल विश्व कप में दूसरे हाफ में डिफेंडर लूसी ब्रोंजे के शानदार गोल की बदौलत इंग्लैंड ने नार्वे को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. दुनिया की छठे नंबर की टीम इंग्लैंड 54वें मिनट में 0-1 से पिछड़ गयी, जब 1995 के चैंपियन नार्वे की ओर से सोलवेग गुलब्रांडसेन ने गोल दागा.

इंग्लैंड ने हालांकि इसके बाद स्टीफ हाटन (61वें मिनट) और लूसी (76वें मिनट) के गोल की मदद से महिला विश्व कप के नाकआउट चरण में पहली जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में जगह बनायी.इंग्लैंड की टीम अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शनिवार को वैंकूवर में मेजबान कनाडा से भिड़ेगी.
इंग्लैंड के कोच मार्क सैंपसन ने कहा, लूसी ने आज असाधारण प्रदर्शन किया. उसने पहले हॉफ में कुछ गलतियां की जिनसे हमें केबी (गोलकीपर केरेन बार्डस्ले) ने बचाया लेकिन बाद में वह वापसी करने में सफल रही. उन्होंने कहा, यह हमारी टीम के लिए गर्व की बात है कि उसने यह जज्बा दिखाया और इस टूर्नामेंट में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसीकी.

इस हार के साथ ही यूरोपीय कप का उप विजेता, 2000 का ओलंपिक चैंपियन और 1995 का विश्व चैंपियन नार्वे टूर्नामेंट से बाहर हो गया.दुनिया की 11वें नंबर की टीम नार्वे ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी और पिछले हफ्ते दो बार के चैम्पियन जर्मनी को उसने 1-1 से बराबरी पर रोका था.

Next Article

Exit mobile version