जमैका के हू पर डोपिंग के आरोप में नौ महीने का प्रतिबंध
ज्यूरिख : फीफा ने जमैका के जर्मेइन हू पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के लिये नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया.उसे विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के दौरान डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया. टीम डाक्टर कार्लटन फ्रेजर को भी चार साल के लिये फुटबाल से प्रतिबंधित कर दिया गया है.फीफा ने कहा ,‘‘ यह निलंबन […]
ज्यूरिख : फीफा ने जमैका के जर्मेइन हू पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के लिये नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया.उसे विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के दौरान डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया. टीम डाक्टर कार्लटन फ्रेजर को भी चार साल के लिये फुटबाल से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
फीफा ने कहा ,‘‘ यह निलंबन सभी मैचों यानी घरेलू, अंतरराष्ट्रीय, दोस्ताना और आधिकारिक मैचों पर लागू होगा.’’