विश्वनाथन आनंद ने वाचियर लाग्रेव को हराया, दूसरे स्थान पर पहुंचे

स्टावैंगर (नार्वे) : पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में फ्रांसीसी ग्रैंडमास्टर मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराया जिससे वह संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गये. आनंद के संभावित छह में से चार अंक हो गये हैं और टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ लगता है कि उनके प्रदर्शन में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:34 PM

स्टावैंगर (नार्वे) : पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में फ्रांसीसी ग्रैंडमास्टर मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराया जिससे वह संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गये. आनंद के संभावित छह में से चार अंक हो गये हैं और टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ लगता है कि उनके प्रदर्शन में भी सुधार हो रहा है.

बुल्गारिया के वैसलिन टोपालोव ने रुस के अलेक्सांद्र ग्रिस्चुक को हराकर शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली है. बुल्गारियाई खिलाड़ी के कुल 5.5 अंक हैं. उन्होंने वर्ष के सबसे दमदार टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.

छठे दौर में अन्य बाजियां ड्रॉ छूटी. हालैंड के अनीस गिरी ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन, नार्वे के जान लुडविग हैमर ने इटली के फैबियानो कारुआना और नार्वे के विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने अमेरिका के हिकारु नकामुरा के साथ अंक बांटे.

अब जबकि तीन दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं तब नकामुरा और आनंद चार-चार अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं जबकि अनीस गिरी 3.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं. वाचियर लाग्रेव, आरोनियन और कारुआना तीनों के समान 2.5 अंक हैं और वे संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं. कार्लसन दो अंक के साथ आठवें और हैमर 1.5 अंक के साथ आखिरी स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version