स्टेफी ग्राफ का नया अवतार, केरल टूरिज्म के लिए करेंगी प्रचार
तिरुवनंतपुरम : जर्मनी की महान टेनिस खिलाडी स्टेफी ग्राफ केरल की आयुर्वेद प्रणाली का प्रचार करेंगी जो स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए काफी प्रसिद्ध है.वर्ष 1980 और 1990 के दशक में टेनिस में दबदबा बनाने वाली 46 साल की स्टेफी ग्राफ को आज केरल का आयुर्वेद ब्रांड दूत नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने […]
तिरुवनंतपुरम : जर्मनी की महान टेनिस खिलाडी स्टेफी ग्राफ केरल की आयुर्वेद प्रणाली का प्रचार करेंगी जो स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए काफी प्रसिद्ध है.वर्ष 1980 और 1990 के दशक में टेनिस में दबदबा बनाने वाली 46 साल की स्टेफी ग्राफ को आज केरल का आयुर्वेद ब्रांड दूत नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बताया कि इस संदर्भ में फैसला आज मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया.
चांडी ने बताया कि केरल पर्यटन विभाग की विजिट केरल योजना के तहत ग्राफ को आयुर्वेद ब्रांड दूत बनाने के लिए उनके साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर की स्वीकृति विभाग को दे दी गई है. पर्यटन विभाग ने 22 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब विजेता जर्मनी की पूर्व नंबर एक खिलाडी ग्राफ के साथ पहले ही बातचीत कर ली है और सहमति बन चुकी है.
वर्ष 1999 में संन्यास लेने वाली 46 बरस की ग्राफ ने अक्तूबर 2001 में दुनिया के पूर्व नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाडी आंद्रे अगासी से शादी की थी. केरल का आयुर्वेद स्वास्थ्य लाभ की प्राचीन प्रणाली है जो शरीर और मन पर अपने समग्र प्रभाव के लिए प्रसिद्ध है. प्रत्येक साल हजारों लोग देश और विदेश से बडी संख्या में आयुर्वेद उपचार के लिए केरल आते हैं.
ग्राफ ने अपने करियर में 107 एकल खिताब जीते जिससे वह डब्ल्यूटीए की सर्वकालिक सूची में मार्टिना नवरातिलोवा :167 खिताब: और क्रिस एवर्ट :157 खिताब: के बाद तीसरे स्थान पर हैं. वह दुनिया की एकमात्र महिला या पुरुष खिलाडी है जिसने एक साल में तीन ग्रैंडस्लैम पांच बार :1988, 1989, 1993, 1995 और 1996: जीते.