15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक के लिए साइना ने कसी कमर, फिजियोथेरेपिस्ट की सेवा लेने के लिए मिलेंगे नौ लाख

नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 2016 रियो ओलंपिक खेलों तक पूर्णकालिक फिजियोथेरेपिस्ट रखने के लिए नौ लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. यह स्वीकृति राशि 15 महीने के लिए दी जाएगी और इसकी शुरुआत इसी महीने से होगी. खेल मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा, इस सहायता राशि का इस्तेमाल […]

नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 2016 रियो ओलंपिक खेलों तक पूर्णकालिक फिजियोथेरेपिस्ट रखने के लिए नौ लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. यह स्वीकृति राशि 15 महीने के लिए दी जाएगी और इसकी शुरुआत इसी महीने से होगी.

खेल मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा, इस सहायता राशि का इस्तेमाल फिजियोथेरेपिस्ट को 60 हजार रुपये प्रति माह की दर से मासिक भुगतान करने के लिए किया जाएगा. फिजियोथेरेपिस्ट का चयन साइना नेहवाल ने स्वयं किया है. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना का चयन टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी) योजना के तहत ओलंपिक 2016 के लिए राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) से वित्तीय सहायता के लिए किया गया है.

साइना फिलहाल बेंगलुरु में कर्नाटक बैडमिंटन संघ में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग कर रही हैं और रियो ओलंपिक तक वहीं ट्रेनिंग करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें