विश्वनाथन आनंद ने आरोनियन से ड्रॉ खेला

स्टैवेंगर (नार्वे) : पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन के साथ ड्रॉ खेला जिससे वह पहले की तरह संयुक्त दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. इस ड्रॉ से आनंद के संभावित सात में से 4.5 अंक हो गये हैं. वह अगली बाजी टूर्नामेंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:13 PM

स्टैवेंगर (नार्वे) : पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन के साथ ड्रॉ खेला जिससे वह पहले की तरह संयुक्त दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. इस ड्रॉ से आनंद के संभावित सात में से 4.5 अंक हो गये हैं. वह अगली बाजी टूर्नामेंट में सबसे कम रैंकिंग के नार्वे के जान लुडविग हैमर के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलेंगे जिसमें वह जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे.

टूर्नामेंट के इस दौर में सभी पांचों बाजियांड्रॉछूटी जिससे कल की स्थिति बरकरार रही। वेसलिन टोपालोवा अब भी छह अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि आनंद और हिकारु नकामुरा उनसे 1.5 अंक पीछे हैं. आनंद अगले दौर में हैमर से भिड़ने के बाद आखिरी दौर में टोपालोव का सामना करेंगे.

हालैंड के अनीस गिरी चार अंक लेकर अब भी पोडियम पर पहुंचने की दौड में बने हुए है. वह पहले की तरह चौथे स्थान पर हैं. इटली के फैबियानो कारुआना, फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और आरोनियन तीन-तीन अंक के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं. विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन और रुस के अलेक्सांद्र ग्रिसचुक उनसे आधा अंक पीछे हैं. हैमर दो अंक के साथ आखिरी स्थान पर हैं.

आनंद को यहां काले मोहरों से खेलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. आरोनियन ने इंग्लिश वैरीएशन अपनाया और आंनंद ने आसानी से उनका जवाब दिया. दोनों खिलाडियों ने मिडिलगेम ही अंक बांटने पर सहमति जता दी.

Next Article

Exit mobile version