एंटवर्प : विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल के प्री लीग के एक मैच में पाकिस्तान को 6-1 से रौंद दिया. पूल ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने पूरे अंक बटोरे और पहले स्थान पर पहुंच गया.
ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. पाकिस्तान ने इससे पहले मुकाबले में पोलैंड को 2-1 से हरा दिया था और अगले मुकाबले में कल अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से भिडेगा. पाकिस्तान के लिए रियो ओलंपिक 2016 में स्थान पक्का करने का यह आखिरी मौका है.