नस्लभेदी टिप्पणी : फीफा ने युक्रेन को दंडित किया
कीव : सैन मैरिनो के खिलाफ फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों द्वारा नस्लभेदी टिप्पणी किए जाने के बाद फीफा ने युक्रेन को अपना अगला विश्व कप क्वालीफायर मैच एक खाली स्टेडियम में कराने का आदेश दिया है. फीफा ने कल एक बयान जारी कर बताया कि मैच के दौरान स्थानीय समर्थकों ने जाहिर तौर पर […]
कीव : सैन मैरिनो के खिलाफ फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों द्वारा नस्लभेदी टिप्पणी किए जाने के बाद फीफा ने युक्रेन को अपना अगला विश्व कप क्वालीफायर मैच एक खाली स्टेडियम में कराने का आदेश दिया है.
फीफा ने कल एक बयान जारी कर बताया कि मैच के दौरान स्थानीय समर्थकों ने जाहिर तौर पर कई नस्लभेदी टिप्पणियां और भेदभावपूर्ण हरकतें की. मैच देख रहे युक्रेनी प्रसंशकों ने बंदर की आवाज और उसकी नकल करने के अलावा नाजी समर्थक बैनर दिखाये और नाजी सलामी दिया.फीफा ने साथ ही कहा कि मैदान में प्रसंशकों ने आतिशबाजियां भी की, जो कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन था. छह सितंबर को खेला गया अपना मुकाबला 9-0 से अपने नाम करने वाले युक्रेन पर 45,000 स्विस फ्रैंक का जुर्माना भी लगाया गया है.