भारत ने भूटान को 8-1 से हराया

कुवैत सिटी : प्रोसेनजीत चक्रवर्ती की हैट्रिक के दम पर भारत ने एएफसी अंडर 16 फुटबाल चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स के ग्रुप मुकाबले में भूटान को 8-1 से हराकर फाइनल दौर में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है.प्रोसेनजीत ने 13वें, 31वें और 48वें मिनट में गोल किये. उसके अलावा जेरी एल (20वां), बेदाश्वर सिंह (33वां और 47वां), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 1:33 PM

कुवैत सिटी : प्रोसेनजीत चक्रवर्ती की हैट्रिक के दम पर भारत ने एएफसी अंडर 16 फुटबाल चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स के ग्रुप मुकाबले में भूटान को 8-1 से हराकर फाइनल दौर में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है.प्रोसेनजीत ने 13वें, 31वें और 48वें मिनट में गोल किये. उसके अलावा जेरी एल (20वां), बेदाश्वर सिंह (33वां और 47वां), एडमंड लालरिंडिका (74वां) और नुरुद्दीन (75वां मिनट) ने गोल किये. भूटान के लिये एकमात्र गोल योसेल डोर्जी ने दागा.

भारत ग्रुप ए में सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि कुवैत नौ अंक के साथ शीर्ष पर है. भारत को कल कुवैत से खेलना है. भारत को इस मैच में कम से कम एक ड्रा की जरुरत है क्योंकि ताजिकिस्तान के चार अंक है और उसका लेबनान को हराना लगभग तय है. भारत यदि कुवैत से हार जाता है तो फाइनल दौर के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकेगा क्योंकि ताजिकिस्तान का गोल औसत बेहतर है.

Next Article

Exit mobile version