विश्व मुक्केबाजी में भाग लेंगे 100 से अधिक देश
लुसाने: कजाखस्तान के अलमाटी में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में रिकार्ड 116 देशों के 500 से अधिक मुक्केबाज शिरकत करेंगे जिसमें केवल भारतीय मुक्केबाज ही अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के झंडे तले इसमें भाग लेंगे. एआईबीए ने बयान में कहा, ‘‘एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप अलमाटी 2013 के लिये पंजीकरण की अंतिम तारीख खत्म हो […]
लुसाने: कजाखस्तान के अलमाटी में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में रिकार्ड 116 देशों के 500 से अधिक मुक्केबाज शिरकत करेंगे जिसमें केवल भारतीय मुक्केबाज ही अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के झंडे तले इसमें भाग लेंगे.
एआईबीए ने बयान में कहा, ‘‘एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप अलमाटी 2013 के लिये पंजीकरण की अंतिम तारीख खत्म हो गयी है, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) इस बात से खुश है कि उसे कजाखस्तान में रिकार्ड प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है. ’’उन्होंने कहा, ‘‘अजरबेजान के बाकू में एआईबीए की इस प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान 113 देशों के रिकार्ड 570 मुक्केबाजों ने भाग लिया था जबकि दो साल बाद अब दुनिया के 116 देशों (भारतीय मुक्केबाज एआईबीए के झंडे तले इसमें भाग लेंगे) के रिकार्ड कुल 576 मुक्केबाजों (रिजर्व को छोड़कर) ने पंजीकरण किया है. ’’ आईओसी के आईओए पर प्रतिबंध और आईबीएफ के चुनावों में संभावित हेराफेरी के कारण पिछले साल भारतीय महासंघ को प्रतिबंधित कर दिया गया था.