…जब टी-शर्ट उतार महिला प्रशंसक के पास पहुंचे नोवाक जोकोविच,देखें वीडियो

विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रासकोर्ट पर कुछ ऐसी शरारत की देखने वाले हैरान तो रह गये, लेकिन उन्हें मजा भी बहुत आया. सर्बिया के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रासकोर्ट पर खेलते हुए कल शरारती अंदाज में दिखे और अपनी महिला प्रशंसकों को लुभाने के लिए उन्होंने खूबसूरत शरारतें कीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 10:14 AM

विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रासकोर्ट पर कुछ ऐसी शरारत की देखने वाले हैरान तो रह गये, लेकिन उन्हें मजा भी बहुत आया. सर्बिया के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रासकोर्ट पर खेलते हुए कल शरारती अंदाज में दिखे और अपनी महिला प्रशंसकों को लुभाने के लिए उन्होंने खूबसूरत शरारतें कीं.

हुआ यूं कि एक मैच के बाद जब वे ड्रिंक के लिए रूके तो महिला प्रशंसक शोर मचा रहीं थीं. तभी नोवाक जोकोविच ने अपनी टी-शर्ट उतारी और उसेहवा में लहराने लगे और फिर उसे एक महिला प्रशंसक की तरह उछाल दिया. उस शर्ट को कैच करने वाली महिला प्रशंसक इससे काफी उत्साहित हो गयीं, इसपर नोवाक ने और शरारत की और उन प्रशंसकों की तरफ इशारा किया वे दूसरे खिलाड़ी से शर्ट उतरवा लें.

बाद में जब नोवाक के विरोधी खिलाड़ी ने महिलाओं की मांग पर अपनी टी शर्ट उन्हें देदी और चुंबन भी दिया,तो नोवाक भी उस महिला प्रशंसक के पास पहुंचे जिसने उनका टी शर्ट पहन लिया था और उसे चुंबन दिया. नोवाक का यह शरारती रूप देख दर्शकों ने खूब मजा लिया. नोवाक ने अब तक आठ ग्रेड स्लेम जीते हैं और अभी विश्व के नंबर वन खिलाड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version