नयी दिल्ली: मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन निखत जरीन ( 54 किग्रा ) को बुल्गारिया के अलबेना में चल रही आइबा महिला युवा विश्व मुक्केबाजी में आज रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
चीन की युंजी युआन ने आंध्र की 17 वर्षीय मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय खिलाड़ी ने फाइनल में अधिक आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन वह सोने का तमगा नहीं जीत पायी.इससे पहले लाइटवेट मुक्केबाज सिमरनजीत कौर ( 60 किग्रा ) कजाखस्तान के अदाना अरापबायेवा से करीबी मुकाबले में हार गयी.