ऑस्ट्रेलिया से कडे मुकाबले के बाद 2-4 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
एंटवर्प (बेल्जियम) : भारतीय महिला टीम ने यहां चल रहे वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी विश्वकप रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया से कडे मुकाबले के बाद 2-4 से हार गयी. ऑस्ट्रेलिया की पेनल्टी कॉर्नर शूटर जोडी केनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और तीन पेनल्टी कॉर्नर स्ट्राइक की हैटट्रिक पूरी […]
एंटवर्प (बेल्जियम) : भारतीय महिला टीम ने यहां चल रहे वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी विश्वकप रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया से कडे मुकाबले के बाद 2-4 से हार गयी. ऑस्ट्रेलिया की पेनल्टी कॉर्नर शूटर जोडी केनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और तीन पेनल्टी कॉर्नर स्ट्राइक की हैटट्रिक पूरी की.
भारत की तरफ से वंदना कटारिया और पूनम रानी ने दो गोल किये. भारत आज की हार के बाद पूल बी की पांच टीमों में चौथे स्थान पर है. इसमें न्यूजीलैंड शीर्ष पर है जिसने आज बेल्जियम को 2-0 के अंतर से पराजित किया और लीग में सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया दूसरे और बेल्जियम तीसरे स्थान पर है.