ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी फाइनल में
राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने यहां 50,000 डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री के सेमीफाइनल में जापान की शिंहो तनाका और कोहारु योनेमोटो की जोड़ी को हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से […]

राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने यहां 50,000 डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री के सेमीफाइनल में जापान की शिंहो तनाका और कोहारु योनेमोटो की जोड़ी को हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली है.
गौरतलब हो कि वर्ष 2011 की वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की चान काका और यूवेन सिन यिंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी.