17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कप्तान आनंद ने कहा अब किसी विवाद में नहीं पड़ेगी डेविस कप टीम

नयी दिल्ली: भारतीय डेविस कप टीम के नये कप्तान आनंद अमृतराज को यकीन है कि 2014 भारतीय टीम के लिये मुश्किल भरा नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों की बगावत अब अतीत की बात हो गई है हालांकि उन्होंने विश्व ग्रुप में वापसी के लिये निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदारी की इच्छा जताई.एआईटीए ने आनंद को […]

नयी दिल्ली: भारतीय डेविस कप टीम के नये कप्तान आनंद अमृतराज को यकीन है कि 2014 भारतीय टीम के लिये मुश्किल भरा नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों की बगावत अब अतीत की बात हो गई है हालांकि उन्होंने विश्व ग्रुप में वापसी के लिये निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदारी की इच्छा जताई.एआईटीए ने आनंद को एस पी मिश्र की जगह नया गैर खिलाड़ी कप्तान बनाया है. शीर्ष खिलाड़ियों ने सहयोगी स्टाफ में बदलाव और खेलने के बेहतर हालात के लिये बगावत की थी.

अमृतराज ने लास एंजीलिस में कहा ,‘‘ 2014 इस साल से अलग होगा क्योंकि इस साल कई समस्यायें थी. अगले साल ऐसा नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों की मांगें पूरी हो चुकी है. अगला साल विवादों से परे होगा.’’उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे उम्मीद है कि चयन प्रक्रिया में मुझे शामिल किया जायेगा और मेरी राय की अहमियत होगी. हमें सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी है. इसके लिये रैंकिंग और मौजूदा फार्म आधार होगा. निजी तौर पर मैं एकल को लेकर चिंतित हूं, युगल को लेकर नहीं क्योंकि हमें दो एकल मैच जीतने हैं.’’

अपने भाई विजय के साथ मिलकर भारत के लिये डेविस कप में कई यादगार मैच जीत चुके अमृतराज ने कहा कि भारत की कप्तानी करना लंबे समय से उनका सपना रहा है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हमेशा से कप्तान बनना चाहता था , पिछले दस साल से. एआईटीए ने 2002 में मुझसे बात की लेकिन तब यह हो नहीं सका. मैं एआईटीए और खिलाड़ियों को मुझे दिये गए इस सम्मान के लिये धन्यवाद देता हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें