हॉकी वर्ल्ड लीग में भारतीय टीम को नीदरलैंड ने 7-0 से दी करारी शिकस्त

एंटवर्प: बेल्जियम के एंटवर्प में मंगलवार को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के क्वार्टरफाइनल में भारतीय महिला टीम को विश्व चैम्पियन नीदरलैंड ने 7-0 से करारी मात दी. खेल के शुरुआत से ही डच लड़कियों ने भारतीय टीम की रक्षापंक्ति को तितर-बितर करना शुरु कर दिया. काइया वान मासाकेर ने तीन पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 12:05 AM

एंटवर्प: बेल्जियम के एंटवर्प में मंगलवार को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के क्वार्टरफाइनल में भारतीय महिला टीम को विश्व चैम्पियन नीदरलैंड ने 7-0 से करारी मात दी. खेल के शुरुआत से ही डच लड़कियों ने भारतीय टीम की रक्षापंक्ति को तितर-बितर करना शुरु कर दिया. काइया वान मासाकेर ने तीन पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया तो लिडेविज वालटन ने दो गोल दागे.

विश्व वरीयता क्रम में 13वें पायदान पर खड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व चैम्पियन और ओलंपिक चैम्पियन डच टीम को बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे सकी. खेल दूसरे मध्याह्न में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ प्रयास किए लेकिन वे गेंद को गोलपोस्ट के भीतर नहीं भेज सकीं. अब सेमीफाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा. आस्ट्रेलिया ने इटली को 2-0 से हराया.

Next Article

Exit mobile version