profilePicture

धौनी के स्पोर्ट्सफिट जिम से जुडे पहलवान सुशील कुमार

नयी दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के स्पोर्ट्सफिट जिम से जुड गये. सुशील ने कहा भारत में स्वास्थ्य और फिटनेस के संपूर्ण परिपेक्ष्य में फिर से काम करने की आवश्यकता है. भारतीय स्वास्थ्य और फिटनेस से जुडी सही जानकारी को लेकर जागरुक हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 4:33 PM
an image

नयी दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के स्पोर्ट्सफिट जिम से जुड गये. सुशील ने कहा भारत में स्वास्थ्य और फिटनेस के संपूर्ण परिपेक्ष्य में फिर से काम करने की आवश्यकता है. भारतीय स्वास्थ्य और फिटनेस से जुडी सही जानकारी को लेकर जागरुक हो रहे हैं.

उन्होंने कहा स्पोर्ट्सफिट व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को जरुरी जानकारी और प्रशिक्षण देने की दिशा में शानदार कार्य कर रहा है. पिछले तीन माह में स्पोर्ट्सफिट जिम के 32 अन्य केंद्र देश भर में खुले हैं. जिम के निदेशक शेरु अंगरीश ने कहा कि भारत के युवा फिट रहना चाहते हैं लेकिन जानकारी और मागदर्शन के अभाव में वे पीछे रह जा रहे हैं. नियमित अभ्यास और एरोबिक्स के अलावा इस जिम का आकर्षण जुम्बा नृत्य और मुक्केबाजी प्रशिक्षण की कक्षाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version