विंबलडन : सानिया-हिंगिस की जोड़ी दूसरे दौर में

लंदन : भारत की टेनिस स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ कजाखस्तान की जरीना डियास और चीन की सैसई झेंग को सीधे सेटों में हराकर साल के सबसे बडे ग्रैंडस्लैम विंबलडन चैम्पियनशिप के महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गयी. शीर्ष वरीय भारतीय और स्विस जोडी ने डियास और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 4:38 PM

लंदन : भारत की टेनिस स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ कजाखस्तान की जरीना डियास और चीन की सैसई झेंग को सीधे सेटों में हराकर साल के सबसे बडे ग्रैंडस्लैम विंबलडन चैम्पियनशिप के महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गयी. शीर्ष वरीय भारतीय और स्विस जोडी ने डियास और झेंग को एक घंटा नौ मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराया.

सानिया और हिंगिस अगले मुकाबले में किमिको दाते क्रुम और फ्रांसेसका सियावोन से भिडेंगी. सानिया और हिंगिस ने पूरे मैच के दौरान अपना वर्चस्व कायम रखा और अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मिले आठ में से पांच ब्रके प्वाइंट को भुनाया जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोडी सभी छह ब्रेक प्वाइंट पर अंक जुटाने में असफल रही और पहले मैच को आसानी से जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version