उतावलेपन के कारण मैच लगभग हाथ से निकल गया था : रानी रामपाल

एंटवर्प (बेल्जियम) : रानी रामपाल ने महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के प्लेआफ मैच में आज यहां भारत को इटली पर जीत दिलाने और रियो ओलंपिक की उसकी उम्मीदें जीवंत रखने में अहम भूमिका निभायी लेकिन इस स्टार स्ट्राइकर ने कहा कि खिलाडियों को अपने उतावलेपन की आज भारी कीमत चुकानी पड़ सकती थी. भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:40 PM

एंटवर्प (बेल्जियम) : रानी रामपाल ने महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के प्लेआफ मैच में आज यहां भारत को इटली पर जीत दिलाने और रियो ओलंपिक की उसकी उम्मीदें जीवंत रखने में अहम भूमिका निभायी लेकिन इस स्टार स्ट्राइकर ने कहा कि खिलाडियों को अपने उतावलेपन की आज भारी कीमत चुकानी पड़ सकती थी.

भारत ने इटली को शूटआउट में 5-4 से हराया. नियमित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी. रानी ने पहले दूसरे हाफ में बराबरी का गोल दागा और फिर शूट आउट में दो बार गोल किया. उन्होंने कहा कि यदि टीम नियमित समय में गोल करने के कई मौके नहीं गंवाती तो फिर शूट आउट की नौबत ही नहीं आती.

रानी ने कहा, हमें नियमित समय में ही मैच जीत लेना चाहिए था लेकिन लगता है कि विरोधी टीम के सर्किल के अंदर हमने गोल करने की उतावली दिखायी. उन्होंने कहा, हमारा उतावलापन टीम को महंगा पड सकता था लेकिन हमें खुशी है कि हमने 2016 ओलंपिक खेलों में जगह बनाने का सपना बरकरार रखा है. रानी ने कहा कि कल अभ्यास सत्र में शूट आउट का अभ्यास आज काम आया. उन्होंने कहा, हमने कल शूटआउट का अभ्यास किया था और आज वह हमारे काम आया.

Next Article

Exit mobile version