वावरिंका आसान जीत के साथ विंबलडन प्री क्वार्टर में
लंदन : फ्रेंच ओपन चैंपियन स्टैन वावरिंका ने अपना जानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी लेकिन सातवीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिक को बाहर का रास्ता देखना पडा. स्विट्जरलैंड के चौथी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को […]
लंदन : फ्रेंच ओपन चैंपियन स्टैन वावरिंका ने अपना जानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी लेकिन सातवीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिक को बाहर का रास्ता देखना पडा.
स्विट्जरलैंड के चौथी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को को एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3, 6-4 से पराजित किया. उन्हें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये बेल्जियम के डेविड गोफिन से भिडना होगा.
वावरिंका ने रणनीतिक खेल दिखाया और प्रत्येक सेट में एक एक बार अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोडकर सीधे सेटों में अपनी जीत सुनिश्चित की. वर्डास्को को भी चार बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला था लेकिन यह स्विस खिलाड़ी प्रत्येक अवसर पर अपनी सर्विस बचाये रखने में सफल रहा. इसके विपरीत वावरिंका को मैच में 16 बार ब्रेक प्वाइंट लेने का अवसर मिला जिसमें से तीन बार वह सफल रहे.
वर्डास्को का अपनी सर्विस पर नियंत्रण नहीं था जिससे वावरिंका का काम आसान हो गया. स्पेनिश खिलाड़ी ने कुल 12 डबल फाल्ट किये. वावरिंका की तीखी सर्विस का भी उनके पास जवाब नहीं था. स्विस खिलाड़ी ने वर्डास्को के छह की तुलना में 14 ऐस जमाये.
इस बीच विंबलडन के जाइंट किलर और 26वीं वरीयता प्राप्त निक किर्गियोस ने फिर से प्रभावशाली प्रदर्शन करके तीसरे दौर में कनाडा के राओनिक को 5-7, 7-5, 7-6, 6-3 से हराया. राओनिक ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाडी को क्वार्टर फाइनल में हराया था लेकिन 20 वर्षीय किर्गियोस ने इस बार उसका बदला चुकता कर दिया.
किर्गियोस ने दो घंटे 42 मिनट तक चले मैच में 34 ऐस और 61 विनर लगाये. उन्होंने बाद में कहा, मैं पहले सेट के आखिर में थोड़ा अपना फोकस खो बैठा था लेकिन मैं जानता था कि मेरी रणनीति क्या है और मैं उस पर कायम रहा. पिछले साल मैंने उसकी सर्विस पर बहुत अधिक विनर लगाने की कोशिश की थी लेकिन इस बार मैंने रणनीति बदली और यह सफल साबित हुई.
पिछले साल राफेल नडाल को हराकर सनसनी फैलाने वाले किर्गियोस का अगला मुकाबला 21वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट से होगा. गास्केट के बुल्गारिया के उदीयमान खिलाड़ी और 11वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से परास्त किया. बेल्जियम के 16वीं वरीयता प्राप्त गोफिन ने साइप्रस के मार्कोस बागदातिस को केवल एक घंटा 44 मिनट में 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर वावरिंका से भिडने का हक हासिल किया.