नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने महिला टीम की स्ट्राइकर रानी रामपाल को टीआईई एस्पायर यंग अचीवर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है. हाल ही में संपन्न एफआईएच सातवें जूनियर महिला विश्व कप में भारतीय टीम की उपकप्तान रही रानी ने भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुनी गई. रानी को चौथी बार इस तरह का पुरस्कार मिला है. वह 2010 विश्व कप में एफआईएच द्वारा सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुनी गई पहली भारतीय थी.
वह 2010 में एशियाई आल स्टार टीम और एफआईएच आल स्टार्स टीम में भी चुनी गई. उसने इस साल की शुरुआत में एफआईएच विश्व लीग दूसरे दौर में सर्वाधिक गोल किये.हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्र ने रानी को बधाई देते हुए कहा , उसका समर्पण और कठिन परिश्रम देश के बाकी हॉकी खिलाड़ियों के लिये प्रेरणास्त्रोत है.
रानी ने कहा, मुझे पुरस्कार जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ दौर है. मैं अपने माता पिता, कोचों और हॉकी इंडिया को धन्यवाद देती हूं. भविष्य में भी मेहनत करके अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश करुंगी.