मुंबई : लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मेरीकाम को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यहां ‘वन इंडिया पुरस्कार 2013 ’ प्रदान किया.मे
एनजीओ ‘ माय होम इंडिया ’ द्वारा स्थापित यह पुरस्कार हर साल क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने राष्ट्रीय एकता में योगदान दिया हो.मेरीकाम मणिपुर में अपने पति के ओलनेर के साथ मुक्केबाजी अकादमी चलाती है जिसमें फिलहाल करीब 40 उदीयमान मुक्केबाज प्रशिक्षण ले रहे हैं.