अमेरिका ने तीसरी बार जीता फीफा विश्व कप, जापन को 5-2 से हराया
वैंकूवर : कार्ली लायड की हैट्रिक की बदौलत अमेरिका ने फीफा महिला विश्व कप के फाइनल मैच में गत चैम्पियन जापान को 5-2 से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया. लायड विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल दागने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी. अमेरिका वर्ष 1991 और 1991 के बाद तीसरी बार विश्व कप […]
वैंकूवर : कार्ली लायड की हैट्रिक की बदौलत अमेरिका ने फीफा महिला विश्व कप के फाइनल मैच में गत चैम्पियन जापान को 5-2 से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया. लायड विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल दागने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी.
अमेरिका वर्ष 1991 और 1991 के बाद तीसरी बार विश्व कप पर कब्जा करने वाला पहला देश बना. उसने 2011 विश्व कप के फाइनल में पेनाल्टी शूट आउट में जापान से मिली हार का बदला भी ले लिया. लायड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के तीसरे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया, दूसरा गोल इसके ठीक दो मिनट बाद जबकि तीसरा गोल 16 मिनट बाद किया.
अमेरिका की तरफ से लारेन हालीडे ने 14वें मिनट और ताबिन हीथ ने 54वें मिनट में दो और गोल दागे. अमेरिका के लिए मैच को एकतरफा बनाने वाली लायड ने कहा मैं आज एक खास मिशन पर थी. जापान के लिए यूकी ओगिमी ने 27वें मिनट में जबकि 52वें मिनट में अमेरिकी डिफेंडर जूली जानसन ने आत्मघाती गोल किया.
कप्तान की भूमिका निभा रही आर्मबैंड लायड उन तीन खिलाडियों में से एक है जो 2011 में पेनाल्टी शूट आउट में गोल करने से चूक गयी थी. उन्होंने इस बार कोई गलती नहीं की. उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रुप में गोल्डेन बाल दिया गया.