सानिया और कारा चाइना ओपन के सेमीफाइनल में
बीजिंग: भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक आज यहां चीनी ताइपै की युंग जान चान और चीन की झी ङोंग को सीधे सेट में हराकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गयी.सानिया और कारा की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चान और ङोंग की जोड़ी […]
बीजिंग: भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक आज यहां चीनी ताइपै की युंग जान चान और चीन की झी ङोंग को सीधे सेट में हराकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गयी.सानिया और कारा की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चान और ङोंग की जोड़ी को 6-4, 6-1 से हराकर आसानी से अंतिम चार में जगह बनायी.सानिया और कारा को ब्रेक प्वाइंट लेने के नौ अवसर मिले जिसमें से उन्होंने चार पर अंक बनाये. इस जोड़ी का अगला मुकाबला राबर्टा विन्सी और सारा ईरानी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा.