14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारापोवा और मुगुरुजा सेमीफाइनल में, जोकोविच भी जीते

लंदन : पूर्व चैम्पियन मारिया शारापोवा ने आज यहां तीन सेट तक जूझने के बाद कडे मुकाबले में जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से पहले शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच को अपनी तीखी सर्विस के लिये मशहूर केविन […]

लंदन : पूर्व चैम्पियन मारिया शारापोवा ने आज यहां तीन सेट तक जूझने के बाद कडे मुकाबले में जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से पहले शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच को अपनी तीखी सर्विस के लिये मशहूर केविन एंडरसन के खिलाफ आखिरी सेट में भी कुछ विषम पलों से गुजरना पडा.

जोकोविच ने लगभग पौने चार घंटे तक चला मुकाबला 6-7, 6-7, 6-1, 6-4, 7-5 से जीता. रोशनी कम होने के कारण कल यह मैच पूरा नहीं हो पाया था. तब इसके चार सेट हो चुके थे जिसमें दोनों खिलाड़ी दो-दो सेट जीतकर बराबरी पर थे. दूसरी तरफ शारापोवा ने अमेरिका की कोको वेंडेवीघे को 6-3, 6-7, 6-2 से हराकर 2011 के बाद पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

पिछले तीन साल में शारापोवा को 2012 और 2014 में चौथे दौर जबकि 2013 में दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पडा था. सेमीफाइनल में शारापोवा का सामना शीर्ष वरीय अमेरिका की सेरेना विलियम्स और बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. स्पेन की 20वीं वरीय गारबाइन मुगुरुजा भी पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही.

इक्कीस बरस की मुगुरुजा ने स्विट्जरलैंड की टीमिया बाकसिंज्की को 7-5, 6-3 से हराया. वह अगले दौर में पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का और अमेरिका की मेडिसन कीज के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिडेंगी.

इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच को दक्षिण अफ्रीका के 14वें वरीय एंडरसन के खिलाफ पांचवें सेट में भी जूझना पडा. जोकोविच को आज भी 45 मिनट कोर्ट पर बिताने पडे. उनका अगला मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच से होगा.

लगातार 25वें ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले जोकोविच ने इसे अपने करियर का सबसे मुश्किल मैच करार दिया. उन्होंने कहा, निश्चित रुप से यह विंबलडन या यूं कहें कि मेरे करियर का सबसे कडा मैच था. जोकोविच ने कहा, मैं दो सेट से पिछड रहा था और इसके बाद मैंने वापसी करके पांच सेट में जीत दर्ज की जिससे मुझे काफी संतुष्टि और अगली चुनौती के लिये आत्मविश्वास मिला है. आज भी कुछ पल निराशाजनक रहे लेकिन मैं आगे बढ़ने में सफल रहा और यह मायने रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें