ISL खिलाडियों की पहली नीलामी कल, छेत्री पर नजरें

मुंबई: इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के लिये खिलाडियों की पहली नीलामी कल होगी और नीलाम होने वाले खिलाडियों में भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री भी शामिल हैं. चार बार एआईएफएफ के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रह चुके 30 बरस के छेत्री ने भारत के लिये सर्वाधिक गोल दागे हैं. उनका बेसप्राइज सबसे ज्यादा 80 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 1:09 PM

मुंबई: इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के लिये खिलाडियों की पहली नीलामी कल होगी और नीलाम होने वाले खिलाडियों में भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री भी शामिल हैं.

चार बार एआईएफएफ के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रह चुके 30 बरस के छेत्री ने भारत के लिये सर्वाधिक गोल दागे हैं. उनका बेसप्राइज सबसे ज्यादा 80 लाख रुपये हैं और तीन अक्तूबर से छह दिसंबर तक होने वाले दूसरे सत्र के लिये वह उन 10 भारतीय खिलाडियों में से हैं जिनकी कल नीलामी होगी.

छेत्री के अलावा करणजीत सिंह (60 लाख), अनास ई, अराजा इजुमी, रोबिन सिंह ( बेसप्राइज 40 लाख), थोई सिंह (39 लाख), यूजीनीसन लिंगदोह (27.50 लाख), जैकीचंद सिंह, सेत्यासेन सिंह (20 लाख) और रिनो अंटो (17.50 लाख) भी नीलामी सूची में शामिल हैं.
ये सभी खिलाडी अपने आई लीग क्लबों के साथ करार के कारण पहले सत्र में नहीं खेल सके थे. इनमें से छह खिलाडियों छेत्री, रोबिन सिंह, थोई सिंह, इजुमी, अनास और करणजीत ने हीरो आईएसएल के प्रमोटर फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड के साथ फ्री एजेंट के तौर पर करार किया है.
जैकीचंद और सेत्यासेन को आईलीग क्लब रायल वाहिंग्डो एफसी से और रिनो तथा लिंगदोह को बेंगलूरु एफसी से उधार पर लिया गया है. इसके अलावा 113 भारतीय खिलाडी खिलाडियों के ड्राफ्ट के जरिये आठों फ्रेंचाइजी के लिये उपलब्ध होंगे. ड्राफ्ट भी कल ही निकाला जायेगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली समेत क्लबों के नामचीन मालिक, मुख्य या सहायक कोच और तकनीकी स्टाफ कल मौजूद रहेंगे.
खिलाडियों की ड्राफ्ट सूची में 15 गोलकीपर, 35 डिफेंडर, 52 मिडफील्डर और 11 स्ट्राइकर शामिल हैं.
गोलकीपर: एल राल्टे, सोरम पोलरेल, निदिन लाल, अमरिंदर सिंह, ललित थापा, निखिल बर्नार्ड, अल्बिनो गोम्स, लुईस बरेटो, अभरा मंडल, रवि कुमार, एल प्रेमकुमकार सिंह, एल बिश्वजीत सिंह, कुंजांग भूटिया, देबजीत मजूमदार, शिल्टन पाल.
डिफेंडर: कीगन परेरा, चिंता चंद्रशेखर राव, जस्टिन स्टीफन, प्रबीर दास, राहुल बेके, अविनाबो आग, मैथ्यू गोंजाल्वेस, राजू युमनाम, सलाम रंजन सिंह, मुनमुन लुगुन, जोहिंग्लिना राल्टे, सी लालाम्जुआला, लालचांकिमा, लालमंगेइसंगा राल्टे, रीगन सिंह, आगस्टिन फर्नांडिज, ब्रायन मस्कारेंहास, गिलबर्ट ओलिवियरा, निकोलाउ कोलाको, कीनन अलमेडा, गोउबा सिंह, सैमुअल शादाप, निम डोर्जी तमांग, जेसेल कार्नेइरो, शौविक घोष, सुखेन डे, साश सिंह, जोडिंगलियाना राल्टे, समीर नाईक, दीपक देवरानी, गोविन सिंह, बिश्वजीत साहा, नोआबा सिंह, अनुपम सरकार, राकेश मसीह.
मिडफील्डर: शंकर संपिंगिराज, शिल्टन डिसिल्वा, स्लाम हंगल, एम मेटेल, गुणशेखर विग्नेश, फुल्गांको कोर्डोजो, आल्विन जार्ज, जर्मनप्रीत सिंह, अभिनाश रुइदास, लालकमल भौमिक, सहनाज सिंह, कोलिन अब्रांचेस, रेइसांगमेइ वाशुम, आशुतोष मेहता, संपत कुट्टी मणि, धनपाल गणेश, फनाइ लालरेंपुइया, लालरेमलुआना हमर, निखिल कदम, वेलिंगटन रोचा, मार्लांकी सुटिंग, केल्विन लोबो, प्रहलाद राय, मोहम्मद रफीक, बिकास जाइरु, कर्मा सेवांग, टी सरण सिंह, जाकीर मुदाम्परा, जोसेफ एल, बीवन डिमेलो, सी फर्नांडिज, पीटर कार्वाल्हो, प्रतेश शिरोडकर, रोलिन बोर्गेस, वेलिटो क्रूज, सी लालदिंमाविया, माल्सात्लुआंगा, ए सुशील मेतेइ, लोकेन मेतेइ, प्रदीप मोहनराज आयुष्मान चतुर्वेदी, ब्रेंडन फर्नांडिज, बिनीश बालान, तीर्थंकर सरकार, मनीष भार्गव, जाल्सन वालेस, तपन मेत्री, स्टीवन डायस, प्रतीक शिंदे, गुरजिंदर कुमार, सुशांत मैथ्यू, आसिफ कोट्टायिल.
स्ट्राइकर: बी बेंगाइचो, सी के विनीत, उत्तम राय, टी हाओकिप, एसलोन ओलिवियरा, सुमीत पास्सी, विक्टोरिनो फर्नांडिज, पंकज मोउला, मननदीप सिंह, दुर्गा बोरो और मिलाग्रेस गोंजाल्वेस.

Next Article

Exit mobile version