एरोज को हराकर पुणे आईलीग में दूसरे स्थान पर
पुणे: स्ट्राइकर जेम्स मोगा और बोइमा कारपेह के गोल की मदद से पुणे एफसी ने पेलान एरोज को 2 . 0 से हराकर आईलीग फुटबाल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया जो अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मोगा ने 39वें और कारपेह ने 65वें मिनट में गोल किया. पुणे की यह सत्र में […]
पुणे: स्ट्राइकर जेम्स मोगा और बोइमा कारपेह के गोल की मदद से पुणे एफसी ने पेलान एरोज को 2 . 0 से हराकर आईलीग फुटबाल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया जो अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
मोगा ने 39वें और कारपेह ने 65वें मिनट में गोल किया. पुणे की यह सत्र में 16वीं जीत है और उसके 26 मैचों में 52 अंक हैं. पुणे और चैम्पियन चर्चिल ब्रदर्स के समान अंक है लेकिन गोल औसत के आधार पर चर्चिल शीर्ष रहा.